Operation Sindoor: घबराएं नहीं और अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों, बाहर की लाइटें बंद रखें

Operation Sindoor
Operation Sindoor: घबराएं नहीं और अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों, बाहर की लाइटें बंद रखें

श्रीगंगानगर, लखजीत इन्सां। श्रीगंगानगर जिला प्रशासन ने पूरी सावधानी बरतते हुए फिर से ब्लैकआउट प्रक्रिया शुरू कर दी है। कृपया घर पर रहें, घबराएं नहीं और अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों। बाहर की लाइटें बंद रखें। यह रूटीन प्रक्रिया है। पैनिक ना करें। सतर्क रहें, सावधान रहें।

जिला कलक्टर डॉ. मंजू की ओर से आमजन से अपील की गई है कि 8 मई 2025 की सुबह 4 बजे से लेकर 6 बजे तक के लिए ब्लैक आउट किया गया है। इस दौरान आमजन घबराएं नहीं। साथ ही इस संबंध में कोई भी भ्रामक या अनाधिकृत जानकारी फॉरवर्ड ना की जाए। किसी भी तरह का पैनिक ना लें। ऐसी कोई भी जानकारी साझा ना करें, जिससे किसी भी तरह का सांप्रदायिक सद्भाव, शांति या कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो।

जिला प्रशासन ने आमजन से वर्तमान परिपेक्ष में शांति और संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अटैक से सावधान रहें। फेक न्यूज़ और अफवाहों पर ध्यान ना दें।

बीकानेर में पंद्रह मिनट का रहा ब्लैक आउट, आमजन ने बंद की लाइटें | Operation Sindoor

बीकानेर, 7 मई। बीकानेर में बुधवार सायं 8.15 से साढ़े आठ बजे तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान आमजन ने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठान और वाहनों की लाइटें बंद रखकर अपनी भागीदारी निभाई। ब्लैक आउट का साइरन बजने के साथ ही आमजन ने लाइटें बंद कर ली। मुख्य सड़कों पर चलने वाले वाहनों की लाइटें भी बंद रहीं। शहरी परकोटे में भी ब्लैक आउट का असर देखने को मिला। कई स्थानों पर ब्लैक आउट के निर्धारित समय से पूर्व ही अपनी दुकानें बंद कर ली। गंगाशहर, मुरलीधर व्यास नगर और मुक्ता प्रसाद नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी आमजन ने लाइटें बंद की। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैकआउट को लेकर उत्सुकता रही।