फलटन (महाराष्ट्र) । पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने दिवाली के शुभ अवसर पर यूट्यूब के जरिए ‘साड्डी नित्त दिवाली’ भजन लॉन्च किया, जिसे लॉन्च से मात्र 22 घंटों में 40 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा देखा व खूब पसंद किया गया है। जैसा कि इस भजन के माध्यम से पूज्य गुरुजी ने समाजहित के लिए अच्छे काम करने को जागरूक किया है, इसके प्रेरणस्वरूप महाराष्ट्र के फलटन में रहने वाले अश्विन पवार इन्सां ने जरूरमंद मरीजों के लिए एक यूनिट रक्तदान कर पूज्य गुरुजी का इस मनमोहक भजन के लिए तहदिल आभार व्यक्त किया।
















