ग्रेटर नोएडा। Greater Noida Bus Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जब दिल्ली से वाराणसी जा रही एक डबल डेकर बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और दनकौर थाना क्षेत्र के करीब 12.5 किलोमीटर मोड़ पर पलट गई। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे, जिनमें से 14 लोग घायल हुए हैं। राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और अचानक असंतुलित होकर बाईं ओर पलट गई। हादसे के बाद बस की छत पर रखा सामान सड़क पर काफी दूर तक फैल गया, जिससे एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए अव्यवस्था की स्थिति बन गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को खबर दी। Greater Noida News
सूचना मिलते ही दनकौर थाना पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस के मुताबिक घायल 14 यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है, जबकि कुछ अन्य को हल्की चोटें आई हैं। सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर कुछ देर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे बाद में क्रेन की सहायता से बस हटवाकर सामान्य कर दिया गया।
घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से गायब हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार या लापरवाही दुर्घटना का कारण हो सकती है, जबकि वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर शांति व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित है और यात्रियों को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। Greater Noida News
यह भी पढ़ें:– Today Weather: ‘सेनयार’ तूफान को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी















