
Haryana Railway News: चंडीगढ़। रेलवे की और से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रेवाड़ी-काठूवास रेलखंड के बीच चल रहे दोहरीकरण तकनीकि कार्य के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित होंगी। बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर रेवाड़ी-काठूवास दोहरीकरण परियोजना चलाई जा रही है, जिस कारण से 9 जून को तकनीकि कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर गाड़ी संख्या 19618 व रेवाड़ी-मदार जंक्शन रेल सेवा बंद रहेगी।
Water Discovery on Mercury: बुध ग्रह पर पानी की खोज: विज्ञान की एक चौंकाने वाली उपलब्धि
कई रेल गाड़ियों का होगा मार्ग परिवर्तित | Haryana Railway News
बता दें कि रेवाड़ी काठूवास के बीच चल रही परियोजना के कारण कई रेल गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। जिसमें गाड़ी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेल सेवा 9 जून को दिल्ली से चलेगी और अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस, फुलेरा पर न चलकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा से होकर गुजरेगी। बता दें कि यह रेल परिवर्तित मार्ग में अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर,जयपुर व जयपुर के स्टेशनों पर रूकेगी।
गाड़ी संख्या 12065 का मार्ग भी किया गया है परिवर्तित | Haryana Railway News
बता दें कि इस परियोजना के कारण गाड़ी संख्या 12065 का मार्ग भी परिवर्तित किया गया। यह गाड़ी 9 जून को अजमेर से चलेगी और अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी के स्थान पर फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी से होकर गुजरेगी व परिवर्तित मार्ग में यह रेल गाड़ी जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई एवं अलवर स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 19619 और गाड़ी संख्या 59632 चलेगी डेढ घ्ांटे लेट | Haryana Railway News
बता दें कि रेवाड़ी काठूवास के बीच चल रही परियोजना के कारण के कारण कुछ रेलगाड़ियों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। जानकारी मिली है कि गाड़ी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाडी रेल 9 जून को फुलेरा से डेढ़ घंटा देरी से चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 59632, रेवाड़ी-हिसार रेल गाड़ी भी अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा देरी से चलेगी।