वस्त्र क्षेत्र में नवाचार को नई दिशा देना प्राथमिकता: डॉ. एम. एस.परमार

Ghaziabad News
Ghaziabad News: वस्त्र क्षेत्र में नवाचार को नई दिशा देना प्राथमिकता: डॉ. एम. एस.परमार

डॉ. एम. एस. परमार ने निट्रा के महानिदेशक पद का कार्यभार संभाला

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद के प्रख्यात वस्त्र वैज्ञानिक डॉ. एम. एस. परमार ने राष्ट्रीय वस्त्र अनुसंधान संस्थान (निट्रा) के महानिदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया। यह संस्थान वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्ध है। इस अवसर पर निट्रा काउंसिल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन विदित जैन, डिप्टी चेयरमैन संदीप होरा और वाइस चेयरमैन नितिन नौलखा ने डॉ. परमार को बधाई दी और उनके योगदान को वस्त्र क्षेत्र में पथ-प्रदर्शक बताया। Ghaziabad News

डॉ. परमार ने निट्रा में पिछले 28 वर्षों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है और वर्तमान में रासायनिक गुणवत्ता मूल्यांकन विभाग, सीओई -प्रोटेच गतिविधियों, हीट एंड फ्लेम लैब, और रासायनिक प्रयोगशाला का नेतृत्व कर रहे हैं । उनके शोध कार्यों में प्रोटेक्टिव टेक्सटाइल्स, असामान्य रेशे, और वस्त्र गुणवत्ता नियंत्रण शामिल हैं। उन्होंने अब तक 125 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं, 28 अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है, और 9 पेटेंट दायर किए हैं। उनकी 17 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं, जिनमें से दो को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा सर्वश्रेष्ठ तकनीकी पुस्तक के रूप में सम्मानित किया गया है। Ghaziabad News

डॉ. परमार ने प्राकृतिक रेशों जैसे जूट, सन, पटसन, मिल्कवीड (मदार), और गन्ने की खोई पर भी शोध कार्य किए हैं, जो किसानों के लिए लाभकारी हो सकते हैं। उनके द्वारा विकसित सुरक्षा वस्त्रों का उपयोग सुरक्षा बलों के साथ-साथ आम जनता भी कर सकती है। वस्त्र मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने भी डॉ. परमार को बधाई दी और कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुसंधान गतिविधियाँ वस्त्र क्षेत्र को एक नया आयाम देंगी और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। कृषक परिवार से आने वाले डॉ. परमार का शोध कार्य वस्त्र उद्योग में बहुत सराहा जाता है। उनकी विशेषज्ञता और समर्पण से न केवल वस्त्र क्षेत्र में नवाचार होगा, बल्कि यह क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Recruitment 2025: भारत के आईटी सेक्टर में 16 प्रतिशत बढ़ी भर्तियां