गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। कांवड़ यात्रा-2025 के मद्देनज़र गाजियाबाद कमिश्नरेट क्षेत्र में भारी वाहनों (ट्रक/बस/ट्रॉला/ट्रैक्टर) की आवाजाही को लेकर व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन की घोषणा की गई है। यह प्रतिबंध 11 जुलाई 2025, रात 10 बजे से 25 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगा।यह जानकारी अतिरिक्त डीसीपी, यातायात सच्चिदानंद द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं और विभिन्न मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।
जानिए ,कांवड़ यात्रा के दौरान प्रतिबंधित मार्ग और वैकल्पिक रूट
दिल्ली से गाजियाबाद शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा (लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार बॉर्डर)।हरिद्वार/लखनऊ आदि की ओर जाने वाले वाहन यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से रोड नंबर 56 होते हुए NH-09 के माध्यम से डासना चौराहे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किए जाएंगे।बागपत से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन ट्रॉनिका सिटी (गाजियाबाद) से सोनिया विहार (दिल्ली) की ओर डायवर्ट होंगे।लोनी बॉर्डर से लोनी शहर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।डासना ब्रिज, आत्माराम स्टील चौराहा, लाल कुआं से गाजियाबाद शहर की ओर ट्रकों का प्रवेश नहीं होगा।संतोष मेडिकल कट से मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों पर रोक रहेगी।गौर ग्रीन, खोड़ा, कालापत्थर, सेक्टर-62, कनावनीपुश्ता क्षेत्र से इंद्रापुरम में ट्रकों की आवाजाही प्रतिबंधित।गंगनहर पटरी, पाइपलाइन मार्ग, NH-34 (पूर्व में NH-58) व दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी प्रतिबंध लागू।कुंडली व पलवल से आने वाले भारी वाहन दुहाई इंटरचेंज से NH-34 की ओर नहीं जा सकेंगे।हापुड़/भोजपुर से मोदीनगर की ओर जाने वाले ट्रकों पर भी रोक।सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद स्टेशन कट की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
गाजियाबाद ट्रेफिक पुलिस के विशेष निर्देश
कांवड़ियों की संख्या के अनुसार डायवर्जन में बदलाव हो सकता है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को आकस्मिक वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को अनुमति दी जा सकेगी।
महत्वपूर्ण कंट्रोल रूम नंबर
सिटी कंट्रोल रूम: 9643208942ग्रामीण कंट्रोल रूम: 8929436700ट्रांस हिंडन कंट्रोल रूम: 9643204440ट्रैफिक कंट्रोल रूम: 9643322904
ज़ोनवार यातायात निरीक्षक और उनके मोबाइल नंबर
TI-I (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे/सिटी जोन): 7398000808, TI-II (मेरठ रोड/सिटी क्षेत्र): 8707676770, TI-III (मुरादनगर/मोदीनगर): 9058505770, TI-IV (यूपी गेट/इंदिरापुरम): 7007847097, TI-V (मोहननगर/तुलसी निकेतन/सीमापुरी): 8787066787, TI-VI (लोनी/ट्रॉनिका सिटी/अंकुर विहार): 9219005151,
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक निर्देशों का पालन करें, वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और सहयोग बनाए रखें ,ताकि कांवड़ यात्रा -2025 शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके।