लखनऊ (एजेंसी)। Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच करोड़ रुपए का हाइड्रोपोनिक वीड (ड्रग्स) बरामद किया गया। यह आठ पैकेटों में था। यह बैंकॉक से पहुंचे दो यात्रियों के पास से बरामद हुआ। बैंकॉक से लखनऊ आ रही विमान संख्या एफडी 146 रात 10.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई। विमान से उतरने वाले यात्रियों की कस्टम और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जांच की। Lucknow News
जांच के दौरान दो यात्रियों पर टीम को शक हुआ। सीसीएसआई विमानपत्तन के अपर आयुक्त मंयक शर्मा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों ने दोनों तस्करों के व्यक्तिगत सामान और बैगेज को एक्सरे जांच के लिए ग्रीन चैनल पर भेजा, जहां उनके काले रंग के बैकपैक की जांच करने पर, 8 पॉलिथीन पैकेट बरामद किए गए, जिनमें हरे रंग का एनडीपीएस पदार्थ था। जांच में पता चला कि दोनों यात्रियों के बैग से आठ पैकेटों में 4.9 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए गए। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। Lucknow News
यह भी पढ़ें:– UP Weather News: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में हो रही बारिश