Rohtak Encounter: रोहतक में सुबह-सवेरे चली पुलिस-बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ गोलियाँ, मचा हड़कंप

Police Haryana

Haryana Police News:रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में शुक्रवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, जसिया से धमार रोड पर गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक कार संदिग्ध हालत में आती दिखाई दी। कार में पाँच युवक सवार थे। Rohtak Encounter News

पुलिस ने वाहन को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने अचानक पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने भी गोलियाँ चलाईं। इस दौरान एक आरोपी, साहिल, के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।

पुलिस ने मौके से पाँचों आरोपियों—साहिल, प्रवीण, गौरव शर्मा, मोहित उर्फ काला और सन्नी उर्फ चमरा—को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान कार से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक तलवार, तीन लाठियाँ और संदिग्ध कार बरामद की गई। Rohtak Encounter News

प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि यह गिरोह सिलानी निवासी अक्षय और नरेश उर्फ सेठी के इशारे पर काम कर रहा था। गिरोह को एक व्यापारी की कपड़ों की दुकान पर फायरिंग करने की सुपारी दी गई थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से तीन पर पहले से ही हत्या के प्रयास, डकैती, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है और उनके खुलासों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

15 अक्टूबर को नूंह जिले में भी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी

इससे पहले, 15 अक्टूबर को नूंह जिले में भी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस समय पुलिस ने कुख्यात अपराधी आबिद निवासी बिछौर और उसके साथी जाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, घिरने पर आबिद ने पुलिस दल पर फायरिंग की थी, जिसकी एक गोली एएसआई सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और वे सुरक्षित बच गए।

रिकॉर्ड के अनुसार, आबिद नूंह–मेवात क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला, गौ-तस्करी, आर्म्स एक्ट, लूट, गैंगस्टर एक्ट और उगाही सहित 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। 2020 से 2023 के बीच उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि वह लंबे समय से फरार चल रहा था और एक सक्रिय आपराधिक गिरोह का हिस्सा था। Rohtak Encounter News