
मोस्ट वांटेड मसूद अजहर पर भी करारी चोट- सूत्र
‘Operation Sindoor’ Updates‘: नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात एक सशक्त और सुनियोजित कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंक के अड्डों को निशाना बनाया। इस अभियान के तहत नौ आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। अब, इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों की सूची सामने आई है, जिससे पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। ‘Operation Sindoor’ Updates
सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना की इस कार्रवाई में आतंकवाद की रीढ़ माने जाने वाले पाँच दुर्दांत आतंकियों का अंत कर दिया गया। इनमें से कुछ को पाकिस्तान की सेना और राजनीतिक नेतृत्व द्वारा संरक्षण प्राप्त था।
मारे गए शीर्ष आतंकियों की सूची:
1. मुदस्सर खादियान उर्फ अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा)
मुरीदके स्थित मरकज तैयबा का प्रमुख। पाकिस्तानी सेना ने उसे ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। उसके जनाज़े में पाकिस्तानी सेना प्रमुख, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज तथा अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। अंतिम नमाज का आयोजन सरकारी विद्यालय में हुआ, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया।
BSF: सियालकोट आतंकी ठिकाने को लेकर बीएसएफ ने की ये बड़ी घोषणा!
2. हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)
आतंकी सरगना मौलाना मसूद अजहर का बहनोई। बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी। युवाओं को उग्रवादी बनाने और संगठन के लिए धन जुटाने में सक्रिय भूमिका निभाता था।
3. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी/घोसी साहब (जैश-ए-मोहम्मद)
मसूद अजहर का निकट सहयोगी और हथियार प्रशिक्षण का प्रभारी। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं का सूत्रधार रहा है। वह 1999 में हुए इंडियन एयरलाइंस आईसी-814 विमान अपहरण कांड में वांछित था।
4. खालिद उर्फ अबू अक्शा (लश्कर-ए-तैयबा)
जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में संलिप्त। अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी करता था। फैसलाबाद में दफनाया गया, जहाँ पाकिस्तानी सेना और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
5. मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)
पाक अधिकृत कश्मीर में जैश का अभियानिक प्रमुख। मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का पुत्र। जम्मू-कश्मीर में आतंकी अभियानों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई। ‘Operation Sindoor’ Updates