शैक्षणिक भ्रमण ने विद्यार्थियों का बढ़ाया ज्ञान, एफ.आर.आई देहरादून से हरिद्वार तक यादगार यात्रा

Mirapur News
Mirapur NewsøY शैक्षणिक भ्रमण ने विद्यार्थियों का बढ़ाया ज्ञान, एफ.आर.आई देहरादून से हरिद्वार तक यादगार यात्रा

मीरांपुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरांपुर के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को प्राकृतिक विज्ञान, इतिहास, संस्कृति और आध्यात्मिकता का समग्र अनुभव प्राप्त हुआ। यह भ्रमण विद्यालय की सीनियर कोऑर्डिनेटर दीप्ति व्यास के संरक्षण में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। Mirapur News

भ्रमण का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के देहरादून स्थित विश्व-प्रसिद्ध फ़ॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) रहा। विद्यार्थियों ने यहां विभिन्न प्रकार के दुर्लभ एवं औषधीय पौधों, वन अनुसंधान तकनीकों, वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं और संग्रहालयों का अवलोकन किया। विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारियों ने बच्चों का ज्ञान बढ़ाया तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनमें जागरूकता भी उत्पन्न की। विद्यार्थियों ने विशाल औपनिवेशिक शैली में निर्मित एफ.आर.आई की भव्य इमारत को देखकर विशेष उत्साह व्यक्त किया।

इसके बाद विद्यार्थियों को ऋषिकेश के प्रसिद्ध जानकी झूला का भ्रमण कराया गया। गंगा नदी पर बने इस ऐतिहासिक झूले पर जाते समय विद्यार्थियों ने प्राकृतिक सौंदर्य, पवित्र गंगा के मनोहारिणी दृश्य एवं पहाड़ी वातावरण का भरपूर आनंद लिया। Mirapur News

वापसी के दौरान सभी विद्यार्थी हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पहुंचे, जहाँ उन्होंने गंगा आरती में शामिल होकर दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। आरती के दीप, मंत्रोच्चार और गंगा की लहरों का संगम बच्चों के लिए अविस्मरणीय क्षण साबित हुआ।

इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक राहुल अरोड़ा, राशि अरोड़ा, गीता शर्मा एवं रोहित पाल सक्रिय रूप से विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे और पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों का मार्गदर्शन करते रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत और डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने इस प्रकार के शैक्षणिक दौरों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभव न केवल बच्चों के ज्ञान को समृद्ध करते हैं बल्कि उन्हें प्रकृति, संस्कृति और समाज से जोड़ने का कार्य भी करते हैं।

इस सफल आयोजन के लिए अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा जताई। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– दिल्ली ब्लास्ट में घायल युवक के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष