फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: एफ. एस. विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के विधि संकाय के विद्यार्थियों द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय फिरोजाबाद का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव सिंह से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को बार और बेंच संबंध तथा न्यायिक सेवा की तैयारी के विषय में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। Firozabad News
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता शंकरलाल निषाद, यतेन्द्र सिंह यादव (संयुक्त सचिव, बार एसोसिएशन), अधिवक्ता राहुल कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता अमरदीप यादव आलोक (महासचिव, बार एसोसिएशन), रजत यादव (अधिवक्ता) ने विद्यार्थियों को वकालत, व्यावहारिक कानूनी प्रक्रिया तथा पेशेवर नैतिकता के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की। इस मौके पर गौरव भारतीय (कोऑर्डिनेटर, विधि संकाय), पंखुरी बंसल सहायक प्रोफेसर साथ रहे । Firozabad News
यह भी पढ़ें:– गांव बुच्चाखेड़ी में न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन















