अध्यापक से कार बेचने के नाम पर ठगे 8 लाख रुपए

Private security guard sachkahoon

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर शुरू की जांच

सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) अध्यापक को कार बेचने के नाम पर दो युवक आठ लाख लेकर फरार हो गए। चौपटा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अध्यापक हरमीत सिंह निवासी बरनाला ने बताया कि उसकी बरनाला निवासी लक्ष्मण सिंह के साथ दोस्ती है। लक्ष्मण कार खरीद बेच का काम करता है। उसने सेकंड हैंड ब्रेजा कार खरीदने की इच्छा जताई। लक्ष्मण ने उससे कहा कि सुरेंद्र पाल निवासी रामपुरा फूल गाड़ी खरीद-बेचने का डीलर है, वह उसे अच्छी गाड़ी दिलवा देगा। उन्होंने उसे एक ब्रेजा कार दिखाई। कार उसे पसंद आ गई। आठ लाख में सौदा तय हो गया। इस दौरान एक महिला ने अपना नाम गगनदीप कौर व दूसरी ने जसबीर कौर बताया।

उसने बताया कि गत दिवस वह आठ लाख रुपए स्कूटी में रखकर लक्ष्मण के साथ गांडी लेने पहुंचा। थोड़ी देर बाद सुरेंद्र कार में सवार होकर आया। कार में वही महिलाएं भी सवार थी। इसी दौरान ब्रेजा गाड़ी आई जिसको उसने पसंद किया था। उक्त गाड़ी में दो युवक सवार थे। उसने बताया कि उन सब ने गाड़ी में बैठकर रुपए गिनने के बाद सुरेंद्र पाल ने उसे बातों में उलझा लिया। इस दौरान दोनों युवक ब्रेजा गाड़ी में रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। उसे न रुपए दिए और न ही गाड़ी। सूचना मिलने पर नाथुसरी चौपटा थाना के उप निरीक्षक राजाराम मौके पर पहुंचे। पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here