बीएलओ और सुपरवाइजर के पारिश्रमिक में दो गुना वृद्धि
BLO remuneration increase: पटना। चुनाव आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और बीएलओ सुपरवाइजरों को बड़ी राहत देते हुए उनके वार्षिक पारिश्रमिक में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इस निर्णय के अंतर्गत अब बीएलओ को प्रतिवर्ष ₹12,000 और बीएलओ सुपरवाइजर को ₹18,000 प्रदान किए जाएंगे, जो कि पहले क्रमशः ₹6,000 और ₹12,000 थे। Bihar BLO news
यह निर्णय उन कार्मिकों की मेहनत और प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो मतदाता सूची तैयार करने और उसके संशोधन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही, मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,000 कर दी गई है। बीएलओ प्रमोद कुमार ने पारिश्रमिक में हुई इस वृद्धि पर हर्ष जताते हुए कहा, “सरकार का धन्यवाद, हमारी वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हुई। अब यदि कार्य के दौरान कैब सुविधा भी मिल जाए तो काम और अधिक सुगम हो जाएगा।”
नई पहल: ईआरओ और एईआरओ को भी मिलेगा मानदेय | Bihar BLO news
चुनाव आयोग ने पहली बार इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) और सहायक ईआरओ (एईआरओ) के लिए भी मानदेय निर्धारित किया है। इस नए प्रावधान के अंतर्गत ईआरओ को ₹30,000 और एईआरओ को ₹25,000 वार्षिक मानदेय मिलेगा।
चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत बीएलओ को ₹6,000 की विशेष प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। इस विशेष अभियान की शुरुआत बिहार राज्य से की जा रही है, जो अन्य राज्यों के लिए भी मार्गदर्शक बन सकता है। इस फैसले से न केवल चुनाव कार्य से जुड़े कर्मियों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और उत्साह में भी वृद्धि होगी। आयोग का यह कदम सुचारु और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। Bihar BLO news
PCB bans Pak’s WCL 2025: सेमीफाइनल से पीछे हटा भारत, तिलमिलाया पाकिस्तान, भविष्य में नहीं खेले…