
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: श्री रामलीला महोत्सव के 11वें दिन की लीला का शुभारंभ पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष संदीप इन्सां के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी की ओर से संगठन से जुड़े कलमवीरों को पटका पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक महराब चौधरी तथा मेहरबान अली कैरानवी, सलीम चौधरी, सलीम फारूकी, इरफान चौधरी, पुनीत गोयल, सलमान चौधरी, आशु चौधरी, सागर चौहान, गौरव चौहान आदि पत्रकारगण मौजूद रहे। Kairana News
प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि शबरी भगवान राम की प्रतीक्षा में रोजाना तपस्या करती है। इसी दौरान भगवान राम सीता को खोजते हुए शबरी के पास पहुंच जाते है। वह शबरी की भक्ति से प्रसन्न होते हैं और उसके झूठे बेर खाते है। भगवान राम वनवास से लेकर सीता हरण तक का सारा वृत्तांत शबरी को बताते है। शबरी के कहने पर वह किष्किंधा पर्वत पर रह रहे राजा सुग्रीव व हनुमानजी के पास सहायता के लिए जाते है। वहां पर हनुमानजी भगवान राम और सुग्रीव की मित्रता करा देते है। वह भगवान राम को दोनों भाइयों बाली व सुग्रीव के बीच चल रही दुश्मनी के बारे में भी बताते है। भगवान राम की योजना के अनुसार बाली व सुग्रीव के बीच युद्ध होता है, जिसमें राम तीर मारकर बाली का वध कर देते है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– महिलाओं ने बजाया ढाक, दिया सशक्तिकरण का सशक्त संदेश