बड़ा हादसा टला: दिल्ली से जबलपुर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, धुएं से भर गया था केबिन

Emergency Landing of Plane

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में शनिवार सुबह जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान में अचानक पायलट के केबिन में धुआं देखा गया, इसके बाद विमान को वापिस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस विमान में 50 से अधिक यात्री सवार थे। जब प्लेन 5 हजार फीट की ऊंचाई पर गया तो अचानक काला धुआं दिखाई दिया। पायलट ने सुझबूझ दिखाई और सुरक्षित विमान की लैडिंग एयरपोर्ट पर कराई तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान लोगों को विमान में हाथ वाले पंखों की मदद से धुएं को दूर करते हुए भी देखा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here