Hanumangarh: राजधानी में 19 जनवरी को चेतावनी रैली निकालेंगे कर्मचारी

Hanumangarh News

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ का महाधिवेशन में लिया निर्णय

Employees Protest: हनुमानगढ़। जयपुर के वैशाली नगर स्थित खंडेलवाल वैश्य ऑडिटोरियम में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (Employees Joint Federation) का महाधिवेशन प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में संपूर्ण राजस्थान से कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में 11 सूत्री मांग पत्र पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में रोष जताया गया। Hanumangarh News

महाअधिवेशन में 19 जनवरी 2026 को जयपुर में चेतावनी महारैली निकालने का कार्यक्रम तय किया गया। इसमें लगभग एक लाख कर्मचारियों के पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया। इसके अलावा 14 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक 5 दिवस लगातार संघर्ष चेतना महाधिवेशन में लिए गए निर्णयों एवं संकल्पों का प्रचार-प्रसार करना, 21 दिसम्बर को रैली के पोस्टर का विमोचन, 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चेतावनी रैली की तैयारियों के लिए उप शाखा विभागीय समितियों एवं जिला कार्यकारिणी की ओर से प्रत्येक कार्यालय/विद्यालयों में संकल्प सभाएं करना शामिल है।

इसके अलावा 25 दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 के मध्य प्रत्येक संगठन की महासमिति की बैठकें आयोजित कर रैली में हिस्सा लेने के लिए निर्णय पारित करना, 25 दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से रैली के तैयारियों के लिए जिलों के दौरे करना, 6 एवं 7 जनवरी 2026 को प्रांतीय नेतृत्व की ओर से 36 घंटे का उपवास, 11 जनवरी 2026 को जिला स्तर पर तैयारी बैठक कर तैयारियों को अन्तिम रूप देना, 11 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक कर्मचारियों की संख्या की सूची प्रांतीय नेतृत्व को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में हनुमानगढ़ जिले से चन्द्रभान ज्याणी, जगनंदन सिंह, अमरसिंह, योगेश, विनोद, अमर सिंह सारण, ओमप्रकाश सारण, रमेश खटोतिया, मोहनलाल, रामनिवास, दशरथ ओझला सहित कई कर्मचारी शामिल हुए। Hanumangarh News