
किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर)। जिले के दुल क्षेत्र में रविवार सुबह भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर शुरू की गई थी। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों का आतंकवाद-रोधी अभियान अभी भी जारी है। Kishtwar Encounter
भारतीय सेना की वाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि 10 अगस्त 2025 की सुबह सतर्क सैनिकों ने दुल इलाके में आतंकियों का सामना किया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई। सेना ने यह भी कहा कि अभियान में शामिल जवान पूरी तरह चौकन्ने हैं और क्षेत्र की घेराबंदी की गई है।
उल्लेखनीय है कि घाटी में सुरक्षा बल इन दिनों लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। इससे पूर्व, कुलगाम जिले के अखल देवसर वन क्षेत्र में चल रहा आतंकवाद विरोधी अभियान शुक्रवार देर रात अपने दसवें दिन में प्रवेश कर गया। इस दौरान एक स्थानीय नागरिक की मृत्यु हो गई, जबकि सेना के दो जवान शहीद और चार अन्य घायल हुए। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात को हुई भीषण गोलीबारी में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही हरमिंदर सिंह और लांस नायक प्रीतपाल सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। चिनार कोर ने अपने आधिकारिक संदेश में दोनों सैनिकों के साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा सदैव प्रेरणा देती रहेगी। सेना ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया। Kishtwar Encounter