Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक करोड़ के ईनामी नक्सली सहित 26 ढेर

Chhattisgarh News
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक करोड़ के ईनामी नक्सली सहित 26 ढेर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अबूझमाड़ क्षेत्र में बुधवार को हुए एक लंबे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक जवान शहीद हुआ है, जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। राज्य के गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली कमांडर भी मारे गए हैं। उनका कहना है कि यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है, और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। Chhattisgarh News

Karnataka Car-Bus Accident: कर्नाटक में कार-बस की आमने-सामने की भीषण टक्कर, हर कोई देखकर चिल्ला उठा!…

नक्सल कमांडर बशव राजू के भी मारे जाने की संभावना | Chhattisgarh News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में नक्सल कमांडर नम्बाला केशवराव उर्फ बशव राजू के भी मारे जाने की संभावना है, जिसके ऊपर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। हालांकि उसकी मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में दोहरे इंजन की सरकार बनने के बाद नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उनके अनुसार, सुरक्षाबलों ने सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक अभियान छेड़ा है, और हाल की इस कार्रवाई में 24 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर क्षेत्र वर्ष 2026 तक पूरी तरह नक्सलमुक्त हो जाएगा।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में चले एक संयुक्त अभियान में भी 31 नक्सलियों को मार गिराया गया था। उस अभियान में भी भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए थे। सीआरपीएफ के महानिदेशक ने बताया था कि नक्सल विरोधी मुहिम वर्ष 2014 में आरंभ हुई थी, लेकिन 2019 के बाद इसमें तेज़ी आई है। देशभर में सुरक्षाबलों को रणनीतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनकी कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पहले जहां नक्सली गतिविधियाँ 35 जिलों में फैली थीं, अब वह संख्या घटकर मात्र 6 जिलों तक सीमित रह गई है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साझा प्रयासों से नक्सली हिंसा में निरंतर कमी आ रही है। Chhattisgarh News

Covid in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविड: मचा हाहाकार! स्वास्थ्य विभाग सतर्क