England: डेरा सच्चा सौदा स्थापना माह की खुशी में इंग्लैंड की साध संगत ने चलाया सफाई अभियान

England News
England News: डेरा सच्चा सौदा स्थापना माह की खुशी में इंग्लैंड की साध संगत ने चलाया सफाई अभियान

बर्मिंघम (सच कहूँ न्यूज)। Birmingham News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की देश-विदेश की साध-संगत द्वारा 168 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत इंग्लैंड के ब्लॉक बर्मिंघम की साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह की खुशी में मानवता भलाई के कार्य स्वच्छता अभियान ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ के तहत बर्मिंघम में वालसल काऊंसिल के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया व 40 बड़े बैग कूड़ा एकत्रित किया। England News

इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के नेतृत्व में चलाए इस अभियान में 22 सेवादारों ने इंग्लैंड के मूल नागरिकों के साथ मिलकर सेवा कार्यों में योगदान दिया। इस मौके मूल नागरिकों ने सेवादारों द्वारा किए इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा की। England News

यह भी पढ़ें:– High Cholesterol Symptoms: भूलकर भी नजरअंदाज ना करें पैरों का ऐसा दर्द, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत