विरोध करने पर हथियारों से लैस होकर दौड़े किसान के पीछे
हनुमानगढ़। जबरन खेत में घुसकर नरमा की फसल चोरी करने, बनछटियां उखाड़ने, फसल में पशुओं को छोड़ने, विरोध करने पर हथियार लेकर हिस्सा पर काश्त करने वाले किसान के पीछे दौड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में चार नामजद व दस-पन्द्रह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार डीसी सिंह (29) पुत्र जगसीर सिंह बावरी निवासी वार्ड चार, चक एक सीडीआर, खाराखेड़ा ने अपने ममेरे भाई गुरदीप सिंह (28) पुत्र हरभजन सिंह बावरी निवासी चक 13 एचएमएच, अमरपुरा थेड़ी, हनुमानगढ टाउन के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि गुरदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह ने राजकुमार पुत्र हजारा सिंह व जसमैल कौर से चक नम्बर चार सीडीआर में कृषि भूमि खरीदी हुई है। यह कृषि भूमि गुरदीप सिंह ने उसे हिस्सा पर काश्त करने के लिए दी हुई थी। इसमें उसने नरमा की फसल काश्त की हुई थी।
भागकर अपनी जान बचाई
24 सितम्बर को राजकुमार, उसकी पत्नी अमरजीत कौर, उसकी बहिन जसमैल कौर व उसका भान्जा गोविन्द सिंह तथा 10-15 अन्य लोग हथियारों से लैस होकर उसके हिस्सा में काश्त की हुई जमीन में कब्जा करने के मकसद से अवैध रूप से बिना किसी कानूनी अधिकार के जबरदस्ती घुसे। उसकी ओर से बिजाई की हुई 3 बीघा नरमा की फसल चोरी कर ले गए। साथ ही नरमा की बनछटियों को उखाड़ दिया तथा उसकी फसल में अपने पशुओं को छोड़ दिया। उसने इन लोगों को ऐसा करने से रोका तो उक्त सभी लोग उसके पीछे हथियार लेकर मारने के लिए दौड़े।
उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वह 25 सितम्बर की सुबह जब अपने खेत जाने लगा तो इन लोगों ने उस के खेत में अपने पशु छोड़ रखे थे तथा वहां से बनछटियां व नरमा की फसल को उठाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान बशीर चौकी प्रभारी एएसआई रणबीर सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News