Briber Arrested: नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी की पहचान पश्चिमी दिल्ली में तैनात क्षेत्रीय आयुक्त के रूप में हुई है। Delhi News
सीबीआई के अनुसार, अधिकारी ने एक मामले को अनुकूल रूप से निपटाने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में सीबीआई से संपर्क किया, जिसके बाद एजेंसी ने 9 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। बातचीत के दौरान आरोपी ने डेढ़ लाख रुपये स्वीकार करने पर सहमति जताई।
योजना के अनुसार, सीबीआई ने जाल बिछाकर अधिकारी को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है। सीबीआई ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई उनकी सख्त नीति को दर्शाती है। साथ ही, नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उनसे किसी अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाए तो वे तुरंत सीबीआई को सूचित करें।
गौरतलब है कि हाल ही में सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को भी रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस मामले में शिकायतकर्ता से एफआईआर दर्ज न करने के एवज में तीन लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसके बाद जाल बिछाकर कांस्टेबल को एक लाख रुपये लेते समय पकड़ लिया गया। Delhi News















