नगरपालिका में तैनात अधिष्ठान लिपिक पर कर्मचारियों की भविष्य निधि की राशि धोखाधड़ी करके पत्नी व अन्यों के खाते में जमा करने का आरोप
- अधिशासी अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के दिये निर्देश
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका में तैनात अधिष्ठान लिपिक विपुल पंवार पर कर्मचारियों की भविष्य निधि की राशि धोखाधड़ी करके अपनी पत्नी व अन्य के खातों में जमा करने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने आरोपी लिपिक को तीन दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है। साथ ही, आरोपी लिपिक को अधिष्ठान कार्य से हटाकर ग्रहकर लिपिक के साथ में सम्बद्ध किया गया है।
सोमवार को नगरपालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने पालिका में तैनात अधिष्ठान लिपिक(वेतन, पेंशन व पीएफ) विपुल पंवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में जमा की जाने वाली नगरपालिका के नियमित कर्मचारियों की भविष्य निधि(पीएफ) की धनराशि को आपने धोखाधड़ी करके अपनी पत्नी व अन्य के खातों में जमा कराया है, जिसकी पुष्टि शाखा प्रबंधक द्वारा भी की गई है। Kairana News
उक्त कृत्य वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2 भाग-4 के प्रावधानों के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। नोटिस में पालिकाध्यक्ष के निर्देशों का हवाला देते हुए भविष्य निधि घोटाले की जांच कार्यवाही पूर्ण होने तक आरोपी लिपिक को अपने पटल का कार्यभार जलकल लिपिक तासीम अली के सुपुर्द करने को कहा गया है। साथ ही, आरोपी लिपिक को ग्रहकर लिपिक के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। नोटिस में इस तरह का कृत्य किये जाने का कारण भी पूछा गया है। तीन दिन के भीतर अपने पटल का कार्यभार छोड़कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें:– बिजली मीटर खराबी की शिकायत मामले में आयोग ने अधिकारी पर लगाया जुमार्ना