मरणोपरांत भी जहान देखेंगी सचखंडवासी राजरानी की आंखें

Sri Ganganagar News
मरणोपरांत भी जहान देखेंगी सचखंडवासी राजरानी की आंखें

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्यों पर चलते हुए सेवादार जीते जी तो सेवा करते ही हैं और सांस बंद होने के बाद भी इंसानियत के काम आ रहे हैं। Sri Ganganagar News

इसी कड़ी में अबोहर शहर के लाजपत नगर निवासी विनोद कुमार की पत्नी राजरानी अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुलमालिक के चरणों में सचखंड जा विराजीं। सचखंडवासी के परिजनों ने नेत्रदान करवाने का अनुकरणीय कार्य किया है। नेत्र उत्सर्जन करवाने का कार्य अबोहर सच्ची नेत्रदान समिति के सेवादार डॉ. श्रीराम व डॉ. सबाजीत ने किया। सेवादार अजय चलाना व सुरेंद्र फुटेला ने नेत्रदान करवाने में सहयोग किया। ट्राई सिटी हॉस्पिटल मोहाली में नेत्र कोर्निया पहुंचाया जहां वे अंधेरी जिंदगी में रोशनी बनने में सहायक होंगे। Sri Ganganagar News