अमरोहा में युवक की मौत पर परिजनों ने किया प्रदर्शन, हाईवे जाम करने पर 24 नामजद

Amroha
Amroha अमरोहा में युवक की मौत पर परिजनों ने किया प्रदर्शन, हाईवे जाम करने पर 24 नामजद

अमरोहा (कपिल कुमार)। अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव चौबारा में दो दिन पहले एक युवक की मौत के मामले में परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। बीते कल, गुस्साए परिजनों ने गजरौला थाने के सामने शव रखकर करीब दो घंटे तक नारेबाजी की। इस दौरान नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे कई किलोमीटर तक वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। प्रदर्शन के कारण कई एम्बुलेंस, स्कूली बसें और अन्य वाहन जाम में फंस गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।

UP Expressway News: उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे हैं 8 नए हाईटेक एक्सप्रेसवे, 30 जिलों की बदल जाएगी किस्मत

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कस्बा चौकी इंचार्ज जोगिंद्र सिंह की तहरीर पर प्रदर्शन करने वाले 24 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मुकदमे के बाद प्रदर्शनकारियों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। दो घंटे तक स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन करने से राहगीरों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कस्बा चौकी इंचार्ज जोगिंद्र सिंह की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में रचित उर्फ पाशा, शेट्टी उर्फ प्रदीप, रिंकू, ओमपाल, निपेंदर, अखिलेश, गिरीश, सतीश, अंकित, बिट्टू, साजिद, दीपक, संदीप, कुंवरपाल, ओमपाल, सुनील, रोहित, पंकज, गुड्डू, प्रदीप, संजीव, कमल, अंकित और पंकज को नामजद किया गया है। सभी आरोपी गांव चौबारा के निवासी हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है।