किसानों ने फसल बीमा का दिया 3 करोड़ रु प्रीमियम, अब कंपनी ने दिखाया ठेंगा

Farmer

हमीरपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में खरीफ की नष्ट (farmers) हुई फसल का किसानों से करीब तीन करोड़ रुपये का प्रीमियम जमा वसूलने के बाद क्लेम के नाम पर बीमा कंपनी ने किसानों को ठेगा दिखा दिया है। इस समस्या पर शासन के पास किसानों को आश्वासन देने के सिवाय कुछ नहीं है। किसानों को 03 करोड़ रुपये के प्रीमियम के एवज में फसल नष्ट होने पर 16 करोड़ रुपये का भुगतान होना चाहिये था। ऐसा न होने से नाराज किसानों ने अब रबी की फसल का बीमा कराने से साफ मना कर दिया है। मंडल के उपकृषि निदेशक हरीशंकर भार्गव ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों हुई बरसात व बाढ़ के चलते हजारों एकड़ फसल नष्ट हो गयी थी। जिले में 62,769 किसानों ने खरीफ की फसल में तिल, उड़द, मूंग, ज्वार और अरहर का बीमा यूनीवर्सल सोम्पो इंश्योरेंस कंपनी से कराया था।

यह भी पढ़े:- कैसे रुकेगा हवा में उड़ता जहर

क्या है माजरा | farmers

इन किसानों ने कंपनी को दो करोड़ 91 लाख रुपये का कृषक अंश (प्रीमियम) जमा करा दिया था। जिले में तिल की फसल के लिये 36,230 किसानों, उड़द के लिये 24,999 किसानों, मूंग के लिये 877 किसानों, ज्वार के लिये 404 किसानों एवं अरहर की फसल का 179 किसानों को भारी नुकसान हुआ। इस प्रकार कुल मिलाकर 62,769 किसानों ने
बीमा कराया था। सभी किसानों का कुल मिलाकर 16 करोड़ रुपये का क्लेम बन रहा है। जिसमे 6.5 फीसदी केंद्र सरकार का अंश एवं इतना ही राज्य सरकार का अंश सरकार को किसानों को देना पड़ता है। यही नहीं बीमित धनराशि का दो फीसदी किसानों को जमा करना होता है। करीब तीन करोड़ रुपये किसानों से जमा कराने के बाद कंपनी और शासन अब क्लेम के नाम पर चुप बैठे हैं। यही नहीं दो दिन पहले जिले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की समीक्षा बैठक में कृषि विभाग ने किसानों के क्लेम के संबंधित मुद्दा उठाया था। मौर्य ने इस मामले में पैरवी करने आश्वासन मात्र दे दिया। इससे किसानों की निराशा बढ़ गयी है।

कंपनी ने क्या कहा… | farmers

कंपनी के जिला समन्यवक सौरभ तिवारी का कहना है कि शासन को दावे के भुगतान के लिये बराबार लिखा गया है। शासन से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। उन्होने स्वीकार किया कि दिसंबर में रबी की फसल का किसानों से बीमा कराना है। यदि किसानों को खरीफ की फसल के दावे का भुगतान नहीं होगा तो, रबी की फसल का किसान बीमा कराने में टालमटोल करेंगे। उधर भारतीय किसान यूनियन के बुन्देलखंड क्षेत्र के महासचिव भगवान दास दीक्षित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है। दीक्षित ने किसानों का हक नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि शासन की लापरवाही के चलते किसानों का फसल बीमा योजना से विश्वास उठता जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here