नशों के खिलाफ किसानों ने संभाला मोर्चा, गांवों में मार्च निकाल कर रहे जागरूक

Sunam News
6 सितंबर को पंजाब के जिला हैडक्वाटरों पर दिए जाएंगे धरने

6 सितंबर को पंजाब के जिला हैडक्वाटरों पर दिए जाएंगे धरने | Sunam News

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। पंजाब में बह रहे नशों के दरिया को रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा शुरू किए संघर्ष की कड़ी के तहत 6 सितंबर को पंजाब के जिला हैड क्वाटरों पर धरने दिए जाने हैं। इस मुहिम की तैयारियों स्वरूप सुनाम ब्लाक के विभिन्न गांवों में नशों के खिलाफ रैलियां की जा रही हैं। इस नशा विरोधी मुहिम में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के राज्य और जिले के नेता गांवों में इकाई स्तर पर की जा रही रैलियों में शामिल हो रहे हैं। Sunam News

रविवार को सुनाम ब्लाक के कई गांवों में नशों के खिलाफ मोटरसाईकिल मार्च और ढ़ोल मार्च निकाले गए। गांव शेरों में जसपाल सिंह मक्खन इकाई प्रधान के नेतृत्व में ढोल मार्च निकाला गया। इस मार्च में संगठन के अलावा गांव के और गणमान्यजन व समूह ग्राम पंचायत के सदस्य और बड़ी संख्या में युवाओं ने इस मार्च में शिरकत की। यह मार्च पूरे गांव में निकाला गया। किसानों ने कहा कि इन मार्चों से नशों के खात्मे के लिए युवाओं, बुजुर्गों, माताओं-बहनों को जागरुक किया जा रहा है। Sunam News

उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को धरना इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि पंजाब में चिट्टे के नशे ने बड़े स्तर पर युवाओं का नुक्सान किया है, पंजाब के युवा लड़के-लड़कियां अपनी कीमती जिंदगियां इस नशे से खत्म कर रहे हैं। नेताओं ने कहा कि पंजाब के समूह लोगों से अपील है कि इस नशे विरोधी मुहिम में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि नशों के खात्मे से ही पंजाब का सुनहरी भविष्य बच सकता है। Sunam News

यह भी पढ़ें:– कृषि मंत्री ने फाजिल्का में छात्रवृत्ति मेले का किया उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here