Farrukhabad plane crash: फर्रुखाबाद में निजी विमान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में गिरा

Farrukhabad News
Farrukhabad plane crash: फर्रुखाबाद में निजी विमान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में गिरा

Farrukhabad plane crash: फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। मोहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित हवाई पट्टी पर एक निजी विमान उड़ान भरते समय संतुलन खो बैठा और रनवे से फिसलकर पास की झाड़ियों में जा धंसा। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विमान में सवार सभी छह लोग सकुशल बाहर निकल आए। Farrukhabad News

जानकारी के अनुसार, विमान में दो पायलटों सहित कुल छह लोग सवार थे। इनमें एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय अरोड़ा, भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी सुमित शर्मा तथा जिला परियोजना अधिकारी राकेश टीकू प्रमुख रूप से शामिल थे। विमान के पायलट कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडीज बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह विमान भोपाल से फर्रुखाबाद पहुंचा था। यात्रियों का उद्देश्य खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही एक बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करना था। निरीक्षण के उपरांत जब विमान ने वापसी के लिए टेकऑफ की कोशिश की, तभी वह असंतुलित होकर रनवे से बाहर चला गया और समीप के झाड़ियों वाले क्षेत्र में फंस गया।

फायर ब्रिगेड और बचाव दल ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया

घटना की खबर मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और बचाव दल ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिला प्रशासन के अनुसार, किसी को चोट नहीं आई है और विमान को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। Farrukhabad News

प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि या तो विमान में तकनीकी खराबी आई या रनवे की सतह पर फिसलन की वजह से नियंत्रण खो गया। मामले की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है। जांच के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के बाद मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी की सुरक्षा और तकनीकी सुविधाओं की समीक्षा करने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। Farrukhabad News

Bareilly encounter: बरेली एनकाउंटर में इनामी बदमाश ढेर, एक लाख रुपए था इनाम