फतेहाबाद डीसी ने खरीद केंद्रों का लिया जायजा, धान उठान में तेजी लाने के निर्देश, रात में बढ़ेगी पुलिस गश्त

Jakhal
Jakhal फतेहाबाद डीसी ने खरीद केंद्रों का लिया जायजा, धान उठान में तेजी लाने के निर्देश, रात में बढ़ेगी पुलिस गश्त

जाखल (तरसेम सिंह)। फतेहाबाद जिले के उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने मंगलवार को जाखल स्थित मंडियों और खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने खरीद प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को धान के उठान कार्य में तेजी लाने और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को मंडियों में पारदर्शी और सुचारू खरीद व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अनाज मंडी में शौचालय की व्यवस्था के लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने जाखल उपतहसील कार्यालय बीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में उपस्थिति रजिस्टर, रिकॉर्ड प्रबंधन, सफाई व्यवस्था और नागरिक सेवाओं की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी चेक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें। उन्होंने कहा कि देर से कार्यालय में आना या नागरिकों के कार्य में अनावश्यक विलंब करना प्रशासनिक अनुशासनहीनता है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी कार्यालयों में उपस्थित मिले।

चौकीदारों की व्यवस्था की जा रही

मीडिया से बातचीत में डीसी ने बताया कि मंडियों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकीदारों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने पुलिस को रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश देने की बात भी कही, ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके। डॉ. भारती ने किसानों और आढ़तियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

धान की आवक ने जोर पकड़ लिया

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से धान की खरीद शुरू हो चुकी है और मंडियों में धान की आवक ने जोर पकड़ लिया है। डीसी ने बताया कि टोहाना एसडीएम लगातार फील्ड में जाकर खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार डिजिटल प्रक्रिया का ही पालन किया जाएगा।

अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

इस दौरान उपायुक्त ने डॉ. विवेक भारती ने कहा कि कार्यालय में आने वाला हर नागरिक सम्मान और सहयोग का पात्र है। इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि वे उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें और समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी नागरिक को अपने काम के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।

प्रत्येक नागरिक को सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पारदर्शी और सरल तरीके से मिले

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक को सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पारदर्शी और सरल तरीके से मिले। इस दिशा में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के लिए तत्पर है। ऐसे में प्रत्येक विभागीय अधिकारी का यह दायित्व है कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें और अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ करें। इस अवसर पर एसडीएम आकाश शर्मा, तहसीलदार सन्नी दलाल, नायब तहसीलदार रशवेंद्र दुहन, अंजू भाल, डीएफएससी विनीत जैन, डीएमईओ राहुल कुंडू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।