भूत उतारने के नाम पर दो बेटियों को दर्दनाक मौत देने वाला पिता गिरफ्तार

Nuh Crime News
Nuh Crime News: नूंह में खेत में पाइपलाइन तोड़ने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत

काशीपुर/नैनीताल (सच कहूँ न्यूज) उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) पुलिस ने चुड़ैल का भूत उतारने के नाम पर अपनी दो बेटियों को दर्दनाक मौत देने वाले जाहिल पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ ने सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काशीपुर स्थित खालिक मोहल्ला निवासी अली हसन ही अपनी दो बेटियों का हत्यारा निकला। उसने अपने परिवार पर बाहरी हवा और चुड़ैल का साया होने के शक में तंत्र मंत्र के नाम पर अपनी दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। Nainital News

पुलिस ने दोनों की हत्या के आरोप में पिता अली हसन को गिरफ्तार कर लिया। अली हसन ने पुलिस को बताया कि वह तंत्र मंत्र करता है और उसे शक था कि उसके परिवार पर किसी बाहरी हवा और चुड़ैल का साया है। उसकी मृतक बेटियों पर किसी चुड़ैल का साया है।

क्या है मामला | Nainital News

उसने दोनों के सिर से चुड़ैल का साया दूर करने के लिये तंत्र मंत्र के नाम पर उन्हें कई दिनों तक भूखा रखा और उन्हें कई प्रकार की शारीरिक यातनायें दीं। विगत 25 नवंबर को पुलिस ने अली हसन के घर से फरीन (19) और यासमीन (11) के शव बरामद कर किये। इसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। जब शवों से दुर्गंध आने लगी तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस ने अली हसन की पत्नी हुसैन जहां, पुत्र फरमान, रिजवान, अरमान और पुत्री साइन को मानसिक उपचार के लिये हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है। Nainital News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: पंजाब के 57 वर्षीय अवतार सिंह ने इस खेल में कर दिया कमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here