ancient well: हनुमानगढ़। जंक्शन शहर के हृदयस्थल शहीद भगतसिंह चौक के पास बने प्राचीन कुएं से हादसे का अंदेशा बना हुआ है। सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपकर प्राचीन कुएं को बंद करवाने की मांग की। सुशील बहल के अनुसार जंक्शन के हृदय स्थल शहीद भगत सिंह चौक के पास जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का करीब 70 वर्ष पुराना कुआं लगा हुआ है। उपयोग में नहीं आने के कारण वर्तमान में कुआं जर्जर हालत में है। दो दिन पहले ही इस पुराने कुएं के आसपास की मिट्टी धंसने से यहां के नागरिकों और दुकानदारों में भय का माहौल पैदा कर दिया। Hanumangarh News
बहल के अनुसार यह प्राचीन कुआं बहुत समय से बंद पड़ा है। इस कुएं से पूर्व में जंक्शन के कई इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती थी। अब इसी कुएं के पास सबमर्सिबल से जंक्शन के कई इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है। इस जर्जर कुएं की हालत से यहां के निवासियों और दुकानदारों में भय का माहौल है। इस कुएं से भविष्य में भी हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इस कुएं को मिट्टी भरकर समतल किया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हो। साथ ही साथ यहां के दुकानदारों और नागरिकों को भी भय और होने वाली असुविधा से निजात मिल सके। अगर भविष्य में कोई हादसा घटित हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इसलिए इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। Hanumangarh News