कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: पांच दिन पूर्व कस्बे के खुरगान मार्ग पर हुई हरियाणा के युवक शाहनवाज की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने एक और हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद हुआ है। पुलिस इससे पूर्व हत्या में शामिल मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। विगत गुरुवार को हरियाणा राज्य के जनपद सोनीपत के थाना गन्नौर के गांव झारागढ़ी निवासी शाहनवाज की कस्बे के इस्सापुर खुरगान मार्ग पर चाकुओं से गोदकर व गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। Kairana
पुलिस ने घटना वाले दिन ही मामले का राजफाश करते हुए मृतक की पत्नी मैफरीन के अलावा उसके प्रेमी तसव्वर तथा सुहैब निवासीगण ग्राम भूरा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, जबकि विगत रविवार को चौथे हत्यारोपी आस मोहम्मद उर्फ आशु निवासी ग्राम भूरा को गिरफ्तार किया था। वहीं, पुलिस ने सोमवार को पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी आसिफ निवासी ग्राम भूरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। Kairana
यह भी पढ़ें:– Tiranga Yatra: पिहोवा में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, शहीदों को नमन, सेना को सलाम और देशभक्ति का अद्भुत उत्सव