Heroin: तस्कर से 50 किलो हेरोइन बरामद

Firozpur News
Firozpur News: जानकारी देते हुए एसपी गुरिन्द्रबीर सिंह और एएनटीएफ द्वारा बरामद की गई हेरोइन।

एएनटीएफ के साथ मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर गिरफ्तार

  • जेल से बाहर आते ही शुरू कर दी थी नशे की डिलीवरी, एएनटीएफ टीमों की थी कड़ी निगरानी

फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। ‘Firozpur News: युद्ध नशों के विरूद्ध’ अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) फिरोजपुर रेंज ने एक मुठभेड़ के दौरान 50 किलो 14 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक नामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसपी एएनटीएफ फिरोजपुर गुरिन्द्रबीर सिंह ने बताया कि गुप्त व तकनीकी खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ टीमों ने संदीप सिंह उर्फ सीपा पुत्र सिंदर सिंह निवासी गांव शौना शेर सिंह वली, कपूरथला की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी, जो इसी महीने 3 नवंबर 2025 को कपूरथला जेल से रिहा हुआ था।

इस दौरान पता चला कि उसने जलालाबाद के सीमावर्ती गांव बग्गे के उताड़ से नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप इकट्ठी की है। इस पर एएनटीएफ टीम ने फिरोजपुर की ओर आ रही एक संदिग्ध सफेद किया सेल्टोस कार को रोका। आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिसका काफी दूर तक पीछा किया गया और आखिरकार एक मुठभेड़ के बाद गांव राउ के, ममदोट में आरोपी को काबू कर लिया गया। कार की तलाशी के दौरान 50 किलो 14 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता मिली। आरोपी संदीप के खिलाफ पहले भी 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 5 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट से संबंधित हैं। Firozpur News

एसपी गुरिन्द्रबीर सिंह ने बताया कि 3 नवंबर को जमानत पर बाहर आने के बाद उसने दोबारा नशे की सप्लाई शुरू कर दी थी और इन 17 दिनों में करीब 20 डिलीवरी कर चुका था। पाकिस्तान से मंगवाई गई यह खेप भी आगे सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी के खिलाफ एएनटीएफ एस.ए.एस नगर में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके नशे के स्रोतों तथा आगे भेजे जाने वाले ठिकानों सहित पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– पानी से भरे टैंकर-ट्रैक्टर व निजी बस में भीड़ंत