रिटायर्ड रजिस्ट्रार-कानूनगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

fir
fir

कैराना। कार्यालय से दाखिल-खारिज की फ़ाइल गायब होने पर सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार-कानूनगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। तहसीलदार कैराना ने रिटायर्ड रजिस्ट्रार-कानूनगों के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान ने सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार-कानूनगों नवाब सिंह के खिलाफ स्थानीय कोतवाली पर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि वर्ष-2011 में हुए मुख्तयार सिंह बनाम चौसाना फ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी के दाखिल-खारिज से सम्बंधित फ़ाइल रजिस्ट्रार-कानूनगों कार्यालय से गायब है। उस वक्त नवाब सिंह कैराना तहसील मुख्यालय पर स्थित कार्यालय में रजिस्ट्रार-कानूनगों के तौर पर तैनात थे। उनके द्वारा ही फ़ाइल को रिसीव किया गया था। पार्टी द्वारा दाखिल-खारिज के खिलाफ एसडीएम न्यायिक ऊन के न्यायालय में अपील की गई है, जिसके चलते दाखिल-खारिज की फ़ाइल को न्यायालय में तलब किया गया है। वहीं, पुलिस ने फ़ाइल गायब होने के प्रकरण में तफ्तीश शुरू कर दी है। कोतवाली पर तैनात एसएसआई राजेश कुमार यादव को मामले की विवेचना सौंपी गई है। पुलिस शीघ्र ही रिटायर्ड रजिस्ट्रार-कानूनगों से पूछताछ करेगी। वहीं, तहसीलदार अर्जुन चौहान का कहना वर्ष-2011 में हुए दाखिल-खारिज की एक फ़ाइल कार्यालय से गायब है, जिसके सम्बन्ध में तत्कालीन रजिस्ट्रार-कानूनगों के विरुद्ध लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।