गोबिंदगढ़ जेजियां (सच कहूँ/भीम सैन इन्सां)। Gobindgarh Jejian News: नजदीकी गांव छाजली में रेलवे रोड स्थित मिस्त्री चरणजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह के घर में रात के समय आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की खबर मिली है। पीड़ित के भाई कर्मजीत सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी सरबजीत कौर मिक्सी से दवाई पीस रही थी, तभी पास में रखी सिलाई में इस्तेमाल होने वाली केमिकल दवा में चिंगारी लगने से बड़ा ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते घर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे घर का सामान मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर, फिल्टर, कपड़े और 30 हजार रुपए नकद दो कमरों समेत जलकर खाक हो गए। Gobindgarh Jejian News
सरबजीत कौर 70% तक झुलस गई, जबकि चरणजीत सिंह के हाथ जल गए। दोनों को तुरंत संगरूर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटियाला रेफर किया। सरबजीत कौर की गंभीर हालत देखते हुए बाद में पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना छाजली पुलिस मौके पर पहुँच गई। वहीं सड़क पर घूम रहे युवकों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुन्नाम से पहुँची फायर ब्रिगेड ने भी आग बुझाने में सहायता की। मिस्त्री चरणजीत सिंह लकड़ी का काम करते हैं और जो केमिकल इस्तेमाल किया गया था, वह लकड़ी के लिए ही था।
परिवार के अनुसार, एक साल पहले चरणजीत सिंह की टांग और बाजू टूटने से वे आर्थिक तंगी में जीवन गुजार रहे थे। ग्रामीणों ने पिता-पुत्री को पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया है और सरकार से आर्थिक सहायता की अपील की है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चरणजीत सिंह को इस आग से लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:– पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर गांव को किया ‘तंबाकू मुक्त क्षेत्र’ घोषित















