Varanasi temple accident update: वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार शाम आत्म विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित आरती के दौरान अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। अधिकारियों ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं। Varanasi Temple Accident
यह घटना रात करीब 8 बजे सप्तऋषि आरती के समय हुई, जब मंदिर की सजावट में प्रयुक्त रूई में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तेजी से फैलकर मंदिर परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। उस समय मंदिर के पुजारी समेत 30 से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। आग लगते ही लोग घबराकर बाहर भागने लगे, जिसके दौरान कई लोग झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सावन पूर्णिमा पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है। इस वर्ष अमरनाथ गुफा के प्रतीक के रूप में पूरे परिसर को रूई से सजाया गया था। आरती के दौरान रूई में चिंगारी लगते ही लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने तुरंत जलती हुई रूई पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस और दमकल विभाग की एक मोटरसाइकिल दमकल इकाई मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। रात करीब 9:40 बजे तक झुलसे श्रद्धालुओं का वाराणसी के कबीर चौराहा स्थित मंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी था। Varanasi Temple Accident
Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच छिड़ी है मुठभेड़!