रेलवे रोड पर फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने आग बुझाने में की मदद

Gharaunda News
Gharaunda News: रेलवे रोड पर फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने आग बुझाने में की मदद

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। शहर के रेलवे रोड स्थित अलका अस्पताल वाली गली में गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे भीषण आग लगने की घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। जानकारी के अनुसार, यह आग श्री श्याम फर्नीचर के गोदाम में लगी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। Gharaunda News

आग लगने की सूचना मिलते ही घरौंडा दमकल केंद्र से दो और करनाल से एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गोदाम से उठता धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था और आसपास के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।

श्री श्याम फर्नीचर के मालिक राकेश सैनी ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने शोरूम पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फर्स्ट फ्लोर के गोदाम में आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गाड़ी पहुंचते ही आग ने भयंकर रूप ले लिया और देखते ही देखते एक गोदाम से दूसरे गोदाम में फैल गई। उन्होंने बताया कि गोदामों में रखे लाखों रुपए के फर्नीचर और लकड़ी का सामान पूरी तरह जल गया। Gharaunda News

इस दौरान राहत और बचाव कार्य में सबसे बड़ी मदद डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने की। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, उनकी एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अनुयायियों ने बिना देर किए दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। अनुयायियों ने बाल्टियों और पाइपों के जरिए पानी की सप्लाई में मदद की और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर न केवल आग पर काबू पाने में योगदान दिया बल्कि आसपास खड़े लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी लगातार मौके पर डटे रहे और जब तक आग पूरी तरह बुझ नहीं गई, तब तक उन्होंने दमकल विभाग का साथ नहीं छोड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनुयायियों की समय रहते मिली मदद के कारण आग पर जल्दी काबू पाया जा सका, अन्यथा नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

इस दौरान गली में भारी भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। गली के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने भी डेरा अनुयायियों के जज्बे की सराहना की और कहा कि उनकी तत्परता व निस्वार्थ सेवा भावना ने पूरे क्षेत्र में राहत की सांस दी। Gharaunda News

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि जब समाज में आपदा या संकट की घड़ी आती है, तो डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हमेशा सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। उनका योगदान न केवल सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है। इस मौके पर सुनील इन्सां , दर्शना इन्सां, प्रवीण इन्सां, हरीश इन्सां, प्रेमी सेवक राजिंदर इन्सां, सतपाल प्रजापत, राजेश, सुरेन्द्र बरसत, गौरव, जसमेर सहित 20-25 सेवदारों ने मौके पर पहुंचकर आगे बुझाने मे मदद की।

यह भी पढ़ें:– नहर में नहाने गया युवक डूबा, तलाश कर रहे हैं गोताखोर