हनुमानगढ़। पुलिस पार्टी पर फायरिंग, हाइवे स्थित पेट्रोल पंप लूट में वांछित एवं बीस हजार रुपए इनामी आरोपी रावतसर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में हत्या प्रयास, लूट व आर्म्स एक्ट में कुल पांच प्रकरण दर्ज हैं। Hanumangarh News
इस प्रकरण में पुलिस पूर्व में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा चुकी है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि 27 जुलाई 2022 को निमला में लूट की सूचना पर रावतसर थाना के तत्कालीन एएसआई राजवीर सिंह टीम के साथ नोहर से रावतसर रोड पर चक चार एएम रोही में नाकाबंदी कर रहे थे। उसी दौरान आरोपी अजय कुमार उर्फ अज्जू खोखर, दीपक चहल व सुन्दर ज्याणी बलेनो गाड़ी में सवार होकर आए। गाड़ी रुकवानी चाही तो तीनों जने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर गाड़ी छोड़कर खेतों में फरार हो गए।
बीस हजार रुपए का इनाम था घोषित, पूर्व में दो सहयोगी हो चुके गिरफ्तार
पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी अजय कुमार उर्फ अज्जू खोखर व दीपक चहल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो पिस्टल, मैगजीन व निमला स्थित मातोश्री पेट्रोल पम्प से लूट की हुई 1 लाख 60 हजार रुपए की राशि बरामद की। इनका तीसरा साथी सुन्दर ज्याणी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। आरोपी अजय कुमार उर्फ अज्जू खोखर व दीपक चहल को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश कर जेसी करवाया गया। एसपी के अनुसार फरार सुन्दर ज्याणी की धरपकड़ के लिए जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी पर बीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। रावतसर थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां के नेतृत्व में गठित एसआई इमीचन्द की टीम ने मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलित कर फरार आरोपी सुन्दर ज्याणी (29) पुत्र राधेश्याम बिश्नोई निवासी सिसवाल पीएस आदमपुर जिला हिसार हाल चक 35 एमएल, बारावाली पीएस मुकलावा जिला श्रीगंगानगर को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। Hanumangarh News