पांच हथियारबंद बदमाशों ने कार सवार को लूटा

भिंड (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पांच बदमाशों ने आज सुबह हथियारों के बल पर एक कार में सवार युवक को लूट लिया। बाइक सवार बदमाश युवक से लगभग 40 हजार रुपए, मोबाइल और कार की चाबी लूट ले गए। मिहोना थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। मिहोना पुलिस के मुताबिक लहार थाना क्षेत्र निवासी परवेज अली अपनी कार से उत्तरप्रदेश के उरई की तरफ जा रहा था। इसी दौरान फिल्मी स्टाइल में कार के सामने चार बदमाशों ने अपनी बाइक अड़ा दी। चारों ने कार सवार परवेज को जान से मारने की धमकी दी और फरियादी की जेब से मोबाइल, 40 हजार नगदी लूट ली। बदमाश जाते समय कार की चाबी छीनकर ले गए। चारों आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here