नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Roof Collapse: राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके ज्वाला नगर में एक चार मंजिला मकान की नयी बनी छत ढह जाने से एक महिला सहित कम से कम पांच लोग घायल हो गए। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उन्हें सुबह करीब 9:50 बजे घटना के बारे में एक कॉल मिली। इसके बाद अग्निशमन की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। टीम ने यह पता लगाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया कि क्या मलबे में कोई फंसा हुआ है। New Delhi
दिल्ली पुलिस ने बताया कि परिवार के एक सदस्य अविनाश ने कहा कि तीसरी मंजिल पर एक हॉल बनाने के लिए निर्माण कार्य चल रहा था, तभी छत गिर गयी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें परिवार के दो सदस्य, एक किरायेदार और मौके पर काम कर रहे दो मजदूर शामिल हैं। एक घायल किरायेदार राजेश ने मामूली चोटों के लिए स्वयं ही अस्पताल में उपचार कराया। घायलों का इलाज किया जा रहा है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि मलबे को हटाने का काम जारी है। New Delhi
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस नेता ने की एसआईआर प्रक्रिया को सहज व सरल बनाने की मांग















