5 किलो हेरोइन, 2 किलो अफीम और अवैध हथियार बरामद, 5 तस्कर काबू

Jalandhar News
Jalandhar News: 5 किलो हेरोइन, 2 किलो अफीम और अवैध हथियार बरामद, 5 तस्कर काबू

नशा और हथियार तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

  • अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई, गिरफ्तार आरोपियों में पहले से कई मामले हैं दर्ज

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पंजाब पुलिस ने जालंधर में नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ पांच किलो 314 ग्राम हेरोइन, दो किलो अफीम, एक देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह जिंदा कारतूस लगे हैं। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने गुरुवार को जानकारी दी कि 1 जुलाई को क्राइम ब्रांच की टीम दशमेश नगर जाने वाले रास्ते पर नखा वाला बाग चौक के पास तैनात थी। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी पहचान हरपाल सिंह उर्फ पाला निवासी भल्ला कॉलोनी, छेहरटा, अमृतसर के रूप में हुई। Jalandhar News

तलाशी लेने पर उसके पास से पांच किलो 56 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उसके खिलाफ भार्गो कैंप थाने में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसी दिन, सीआईए स्टाफ की एक टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में नियमित गश्त के दौरान तीन और तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुशील कुमार उर्फ सुजल निवासी होशियारपुर, मनदीप सिंह निवासी दीप नगर, जालंधर और गगनदीप सिंह निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है। इन तीनों के कब्जे से दो किलो अफीम बरामद की गई। पुलिस आयुक्त के अनुसार, आरोपी सुशील कुमार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से भी दो केस दर्ज हैं।

हेरोइन और हथियार के साथ एक और गिरफ्तार | Jalandhar News

30 जून को एक अन्य अभियान के तहत पुलिस की विशेष टीम ने मकसूदां-नंदनपुर रोड पर अशोक नगर के पास एक संदिग्ध को रोका। पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 258 ग्राम हेरोइन, एक देशी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए। आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ गोरा, निवासी नवयुग कॉलोनी, मकसूदां, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत चार आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:– जेलों में गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में ‘सरकार’