त्योहारों के मद्देनजर: स्वास्थ्य विभाग ने दिनभर नाके लगाकर की चेकिंग

Mansa News
Mansa News: नाकों के दौरान चेकिंग के मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह राय व अन्य।

खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे लैब

मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Mansa News: त्योहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। आम दिनों में स्वास्थ्य विभाग इतनी व्यापक चेकिंग नहीं करता, जितनी अब त्योहारों के दिनों में की जा रही है। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, रविवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह राय ने अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह ही जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाके लगाकर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान नमक, आटा, देसी घी, रस, अचार और दूध के सैंपल लेकर उन्हें खाद्य लैबोरेट्री खड़ड़ में जांच के लिए भेजा। Mansa News

इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दुकानदारों को खाने-पीने की वस्तुओं की सफाई, संस्थानों के लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी, और संस्थानों में काम कर रहे कर्मचारियों के मेडिकल करवाने संबंधी हिदायतें दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह राय ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी मिलावटी सामान बेचने वाले की सूचना देना चाहता है, तो वह अपनी शिकायत लिखित रूप में जिला स्वास्थ्य अधिकारी को फोन नंबर 98154-13900, 82839-14400 पर भेज सकता है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। Mansa News

यह भी पढ़ें:– पर्यटन मंत्री द्वारा साढ़े 13 करोड़ की लागत की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण