Footballer Lionel Messi: कोलकाता सॉल्ट लेक स्टेडियम की घटना से नाखुश हुए फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी

Footballer Lionel Messi News
Footballer Lionel Messi: कोलकाता सॉल्ट लेक स्टेडियम की घटना से नाखुश हुए फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी

नई दिल्ली। शनिवार को कोलकाता में फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का दूसरा आगमन अव्यवस्था और भ्रम के बीच सिमटकर रह गया। सुरक्षा प्रबंधों में गंभीर चूक के कारण अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता खिलाड़ी को सॉल्ट लेक स्टेडियम में आधे घंटे से भी कम समय रुकने के बाद वहां से बाहर ले जाना पड़ा। Footballer Lionel Messi News

सुबह शहर के एक होटल में आयोजित मुलाकात कार्यक्रम के पश्चात मेसी लगभग 11:35 बजे भारी भीड़ के बीच स्टेडियम पहुंचे। मैदान में प्रवेश करते ही वे मोहन बागान ऑल स्टार्स और डायमंड हार्बर ऑल स्टार्स के खिलाड़ियों से मिले, जिन्होंने उनके आगमन से पहले एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला था।

जो दिन भारतीय फुटबॉल प्रेमियों, विशेषकर कोलकाता के लिए ऐतिहासिक बनने वाला था, वह जल्द ही अस्त-व्यस्त स्थिति में बदल गया। रिपोर्टों के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग अचानक मैदान के आसपास एकत्र हो गए और मेसी को चारों ओर से घेर लिया। काली टी-शर्ट और पैंट पहने इस भीड़ ने स्थिति को और जटिल बना दिया, जिससे आयोजन की व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई। Footballer Lionel Messi News

पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर ने घटनाक्रम को लेकर चौंकाने वाली बातें साझा कीं

डायमंड हार्बर ऑल स्टार्स की ओर से खेले पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर लालकमल भौमिक ने बाद में इस घटनाक्रम को लेकर चौंकाने वाली बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि मैदान पर मौजूद रहते हुए मेसी ने अव्यवस्था और समुचित प्रबंधन के अभाव पर असंतोष व्यक्त किया था। भौमिक के अनुसार, शुरुआत में मेसी खिलाड़ियों से मिलकर प्रसन्न दिखाई दिए, किंतु कुछ समय बाद वे स्थिति से असहज नजर आने लगे और बार-बार यह पूछते सुने गए कि आयोजन की दिशा क्या है।

इसी टीम से जुड़े एक अन्य पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिपेंदु बिस्वास ने भी आयोजन को लेकर सुझाव साझा किए। उन्होंने कहा कि यह मूलतः प्रशंसकों के लिए आयोजित कार्यक्रम था और हजारों दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने बड़ी राशि खर्च कर पहुंचे थे। ऐसे में मेसी, लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ स्टेडियम का खुला भ्रमण कराया जाना चाहिए था, जिससे दर्शकों को उनसे जुड़ने का अवसर मिलता। कुल मिलाकर, यह दौरा अव्यवस्थित प्रबंधन और सुरक्षा खामियों के कारण यादगार बनने के बजाय निराशा का कारण बन गया, जिससे फुटबॉल प्रेमियों में मायूसी साफ झलकती है। Footballer Lionel Messi News