Joe Biden Prostate Cancer: वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर होने की पुष्टि हुई है, जिसे चिकित्सकों ने अत्यंत गंभीर और शीघ्र फैलने वाला बताया है। यह जानकारी उनके कार्यालय द्वारा एक आधिकारिक वक्तव्य के माध्यम से दी गई।वक्तव्य में बताया गया कि बीते सप्ताह राष्ट्रपति बाइडेन को मूत्र से संबंधित कुछ समस्याएँ उत्पन्न हुईं। चिकित्सीय परीक्षण में उनके प्रोस्टेट ग्रंथि में एक गांठ का पता चला, जिसके पश्चात शुक्रवार को यह पुष्टि हुई कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर है। दुर्भाग्यवश, यह रोग उनकी हड्डियों तक फैल चुका है और चिकित्सकों के अनुसार इसकी अवस्था चिंताजनक है। Joe Biden News
यद्यपि यह एक तीव्रगामी प्रकार का कैंसर है, परन्तु राहत की बात यह है कि यह हार्मोन-प्रभावित प्रकार का है, जिसका उपचार संभव माना जा रहा है। वर्तमान में जो बाइडेन और उनके परिवारजन चिकित्सकों से परामर्श कर उपचार के विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। विदित हो कि श्री बाइडेन की आयु 82 वर्ष है और वे अब तक के सबसे वरिष्ठ अमेरिकी राष्ट्रपति रह चुके हैं। वर्ष 2025 की शुरुआत में उन्होंने राष्ट्रपति पद से विदा ली थी, जिसके उपरांत डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पराजित कर दोबारा राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
पूरे अमेरिका में चिंता और संवेदना की लहर दौड़ गई
इस समाचार के प्रसार के बाद पूरे अमेरिका में चिंता और संवेदना की लहर दौड़ गई। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ मंच पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “मेलानिया और मैं जो बाइडेन की बीमारी की खबर से दुखी हैं। हम जिल और समस्त परिवार को शुभकामनाएँ देते हैं और जो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद रो खन्ना ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं जो बाइडेन और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूँ कि वे इस कठिन समय में साहस बनाए रखें और इस बीमारी पर विजय प्राप्त करें। जो और जिल सदैव संघर्षशील रहे हैं, और मुझे विश्वास है कि वे इस चुनौती का भी वीरता से सामना करेंगे।”
यह समाचार ऐसे समय सामने आया है जब बाइडेन के स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को लेकर पहले से ही राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही थी। कुछ डेमोक्रेट नेताओं ने भी उनके निर्णय क्षमता को लेकर चिंता प्रकट की थी। विदित हो कि जो बाइडेन ने वर्ष 2015 में अपने पुत्र ब्यू बाइडेन को कैंसर के कारण खो दिया था। उसी समय से उन्होंने कैंसर अनुसंधान और उपचार को लेकर विशेष अभियान भी प्रारंभ किया था। Joe Biden News
Sambalpur Murder: ओडिशा में घटी दो हृदयविदारक घटनाएँ, जानकर चौंक जाएंगे!