राज्य स्तरीय कार्यशाला में जाएंगे जनपद के चार उत्कृष्ट शिक्षक

Baraut News
राज्य स्तरीय कार्यशाला में जाएंगे जनपद के चार उत्कृष्ट शिक्षक

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) और मिशन शिक्षण संवाद की ओर से 26 व 27 अक्टूबर को अलीगढ़ के कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक समागम निपुण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में शामिल होने के लिए विभाग ने जिले के चार उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिका का चयन किया है। Baraut News

विकास क्षेत्र बागपत के प्राथमिक विद्यालय धनौरा सिल्वर नगर-1के शिक्षक जितेन्द्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय सरूरपुर कलां-2 की राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका रीना रानी, विकास क्षेत्र पिलाना के प्राथमिक विद्यालय कहरका के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार गौड़ तथा प्राथमिक विद्यालय सिंघावली अहीर-3 की शिक्षिका नीतू यादव अपने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए किए गए सार्थक प्रयासों का प्रस्तुतीकरण देंगे। Baraut News

सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यशाला में बच्चों को निपुण बनाने के लिए किए गए प्रयास, विभिन्न नवाचार और प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे कैसे सफल हों इस पर चर्चा की जाएगी। कार्यशाला के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह रहेंगे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– सफाई कर्मचारियों का धरना जारी, मुख्यमंत्री का जलाया पुतला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here