फरीदकोट पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई
- गिरफ्तार किए आरोपियों से लोहे की सब्बल, गंडासी व दो कृपाणें बरामद
- ल्ल आरोपियों के खिलाफ 17 मामले दर्ज
फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का)। Faridkot News: एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन (आईपीएस) के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस लूटपाट व चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने लूट की योजना बना रहे एक गिरोह के चार सदस्यों को वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। Faridkot News
उपरोक्त जानकारी डीएसपी (सदर) कोटकपूरा जतिन्द्र सिंह ने एक प्रैस कांफ्रेंस दौरान दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धरमिन्द्र सिंह, निवासी द्वारेआणा रोड, बाबा हुक्मी दास के पास, अमनदीप सिंह उर्फ दीपु, निवासी, चोपड़िया वाला बाग, बलविन्द्र सिंह उर्फ काका, निवासी, बीड़ रोड व हर्ष कुमार उर्फ काकू, निवासी, द्वारेआणा रोड (सभी आरोपी कोटकपूरा निवासी हैं) के तौर हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लोहे की सब्बल, 1 गंडासी व 2 कृपाणें बरामद की हैं। डीएसपी ने बताया कि सहायक थाना प्रभारी भूपिन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम सहित गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस को जानकारी मिली थी कि फरीदकोट रोड कोटकपूरा फ्लाईओवर के पास महिंगा सिंह की वर्कशॉप के नजदीक कुछ संदिग्ध लूटपाट की योजना बना रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ नशा तस्करी, चोरी, संगठित अपराध और अन्य गंभीर धाराओं के तहत कुल 17 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इस संबंध में थाना सिटी कोटकपूरा में मामला दर्ज किया गया है, वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है। रिमांड मिलने के बाद आरोपियों से आगे पूछताछ की जाएगी। Faridkot News
यह भी पढ़ें:– नन्हे-मुन्हों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र