Aligarh Accident: अलीगढ़ सड़क हादसे में एक सब इंस्पेक्टर समेत चार की दर्दनाक मौत

Aligarh Accident
Aligarh Accident: अलीगढ़ सड़क हादसे में एक सब इंस्पेक्टर समेत चार की दर्दनाक मौत

 पुलिस वाहन की हुई भीषण सड़क दुर्घटना

Aligarh Road Accident: अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। अलीगढ़ जनपद के लोधा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हुई, जिसमें पुलिस की गाड़ी एक तेज़ रफ्तार कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में एक सब-इंस्पेक्टर, एक आरोपी सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। Aligarh Accident

Meerut: युवक को पाकिस्तान का समर्थन करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया ऐसा सलूक, जानकर चौंक जाएंगे!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस एक अभियुक्त को लेकर बुलंदशहर की ओर जा रही थी। रास्ते में चिकावटी मोड़ के निकट अचानक पुलिस वाहन की एक कैंटर से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मौके पर ही तीन पुलिसकर्मी और अभियुक्त की मृत्यु हो गई। वाहन में कुल छह लोग सवार थे—पाँच पुलिसकर्मी और एक आरोपी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। साथ ही, क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की सहायता ली गई। लोधा क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार तोमर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि संभवतः वाहन चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। मृतकों में एक उपनिरीक्षक भी शामिल है, जबकि घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।

राज्य में हाल ही में हुए अन्य हादसे भी चिंता का कारण | Aligarh Accident

इससे पहले 6 मई को बिजनौर जनपद के नूरपुर थाना अंतर्गत गुहावर चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। वहीं, 3 मई को मथुरा के जैत थाना क्षेत्र में छटीकरा देवी–आटस मार्ग पर एक मोड़ पर सवारी टेम्पो और तेज रफ्तार थार गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के पुर्जे तक बिखर गए थे।

Operation Sindoor Live Updates: भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ा, पाक ने की ‘बर्बर’ गोलाबारी, 1…