समादेष्टा गृह रक्षा केन्द्र में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित समादेष्टा गृह रक्षा केन्द्र में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें होमगार्ड विभाग के चार वरिष्ठ जवानों को उनकी दीर्घकालीन सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इन जवानों ने 58 वर्षांे तक देश सेवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अनुकरणीय कार्य किया। समारोह की अध्यक्षता गृह रक्षा केन्द्र की कमांडेंट प्रियंका कड़वासरा ने की। उन्होंने चारों जवानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन करते हुए उनके कार्यांे की भूरि-भूरि प्रशंसा की। Hanumangarh News
सम्मान प्राप्त करने वाले जवानों में पवन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, विजय पाल, कैलाश चंद्र शामिल थे। इन सभी ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न आपातकालीन स्थितियों, सामाजिक आयोजनों एवं जनहित सेवाओं में सक्रिय योगदान दिया। विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए इनके प्रयासों को स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने खूब सराहा। इस मौके पर कमांडेंट प्रियंका कड़वासरा ने कहा कि इन जवानों ने न केवल सामान्य परिस्थितियों में, बल्कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कठिन दौर में भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखीं, जो प्रेरणादायक है।
इन जवानों की सेवा भावना, समर्पण और अनुशासन ने गृह रक्षा संगठन को सशक्त बनाया है। चारों जवानों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि वे आज जो सम्मान प्राप्त कर रहे हैं, वह उनकी वर्षांे की निष्ठा और संगठन के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने युवाओं को देश सेवा में आगे आने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी रमेश कुमार, अरविंद भादू, दीपिका शर्मा, राकेश कुमार, सुरेश कुमार व अन्य जवान मौजूद थे। Hanumangarh News
आधा दर्जन स्थानों पर लीकेज, अमूल्य नीर की हो रही बर्बादी