मुठभेड़ में चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो घायल

Ghaziabad News
Ghaziabad News: मुठभेड़ में चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो घायल

आरोपियों से चोरी की दो बाइक,एक पल्सर और एक अपाचे,के अलावा एक ऑटो, अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी की नकदी-8500 और शीशा तोड़ने के उपकरण बरामद

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद वाहन चोरी और लूट की वारदातों में लिप्त चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, कारतूस, 8500 रुपये नकद और कारों के शीशे तोड़ने में प्रयुक्त गुलेल और लोहे की गोलियां बरामद की हैं। एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल के अनुसार, 6 मई को रात करीब 1:20 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि चित्रावन सोसाइटी के पास कुछ बदमाश ऑटो में बैठकर किसी वारदात की फिराक में हैं।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, लेकिन बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रिछपालगढ़ी की पुलिया की ओर भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस टीम ने पुलिया के पास बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश करन जाट उर्फ सोनू और अनीस घायल हो गए, जबकि अन्य दो निजाकत अली उर्फ असलम और गोविंद कश्यप उर्फ काले को मौके से दबोच लिया गया। Ghaziabad News

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की दो बाइक,एक पल्सर और एक अपाचे,के अलावा एक ऑटो, अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी की नकदी-8500 और शीशा तोड़ने के उपकरण बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने 29 अप्रैल को क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में दो कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप और-45,000 नकद चोरी करने की बात कबूली। करन जाट पर 13 मामले दर्ज हैं। अनीस पर 15 मामले,निजाकत अली पर 2 मामले और गोविंद कश्यप पर 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी पेशेवर वाहन चोर हैं जो लंबे समय से एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय थे। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक की पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने के लिए संबंधित जिलों से संपर्क किया है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– आरएस बाठ के पीले पंजे ने रेहड़ियों को रास्ते से हटाया