ऑनलाइन शॉपिंग में एक लाख की धोखाधड़ी 3 के खिलाफ मामला दर्ज

Sirsa News
Sirsa News: टेलीग्राम के जरिए युवक से ठगी
  • 600 रुपए की चीज वापस करने के चक्कर में गंवाए पैसे
  • फेसबुक पर चार्ट मार्ट के पेज से खरीदा प्रोडक्ट

फाजिल्का (रजनीश रवि) । अबोहर शहर में एक महिला से एक लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। आॅनलाइन शॉपिंग के चक्कर में महिला ने पैसे गंवाए। महिला के खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 1 लाख रुपए निकाल लिए गए। थाना सिटी वन पुलिस ने महिला सहित 3 आरोपियों के खिलाफ धारा 420 व 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

थाना एसएचओ

इंस्पेक्टर परमजीत कुमार ने बताया कि मोहम्मद साकीब शाह पुत्र सलीम साह निवासी मनझेहरा साकरू, तहसील नगीना , परमिला मजूमदार पत्नी सुबल मजूमदार निवासी रानीगंज जिला गजोले पश्चिम बंगाल, राम चंद्रा सिंह पुत्र शंभू सिंह वासी जडुनाथपुर, जिला मायुरभंज उडीसा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना एसएचओ

के अनुसार, जैन नगरी गली नंबर एक निवासी रविकांत मनचंदा पुत्र हरभगवान दास मनचंदा ने मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को उसकी पत्नी ने फेसबुक से चार्ट मार्ट नामक पेज से 600 रूपए का स्टैपलर खरीदा था, जो उसे पसंद नहीं आया तो उसने वापस कर दिया। रविकांत के अनुसार, ठगों ने स्टैपलर वापस करने के बहाने पत्नी के अकाउंट की जानकारी ली और उसके खाते से एक लाख रुपए अलग-अलग ट्रांजेक्शन करके निकाल लिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here