Bihar Free Bijli Yojana: बिहार में मिलेगी बिजली फ्री, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान!

Bihar Free Bijli Yojana
Bihar Free Bijli Yojana: बिहार में मिलेगी बिजली फ्री, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान!

Bihar free electricity scheme: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को आगामी 1 अगस्त से प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्रदान की जाएगी। यह सुविधा जुलाई 2025 के बिल से लागू होगी, जिससे राज्य के लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। Bihar Free Bijli Yojana

मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) खाते के माध्यम से साझा की। उन्होंने बताया कि यह योजना राज्य के नागरिकों को आर्थिक राहत देने के साथ-साथ ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों या निकटवर्ती सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य बिजली खपत में कमी लाना, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण को सशक्त बनाना है।

‘कुटीर ज्योति योजना’ के अंतर्गत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा

उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘कुटीर ज्योति योजना’ के अंतर्गत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्रों की पूरी लागत राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि अन्य परिवारों को सरकारी अनुदान के माध्यम से सहायता दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन को प्राप्त करना है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह पहल राज्य में ऊर्जा सुरक्षा और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पूर्व भी अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ रोजगार सृजन की बात कर चुके हैं। इस बीच, राज्य में वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं और मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य भी चल रहा है। विपक्षी दल इस प्रक्रिया पर कड़ा विरोध दर्ज करा रहे हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया है।

इधर, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बिजली सब्सिडी और सौर ऊर्जा योजना की घोषणा को राज्यवासियों ने सकारात्मक रूप से सराहा है। अनेक नागरिकों का मानना है कि मुफ्त बिजली और अक्षय ऊर्जा योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। Bihar Free Bijli Yojana

IMD Heavy Rainfall Alert: तमिलनाडु में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!